Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए दोस्तो आज के समय में लगभग हर किसी के पास मोबाइल फोन जरूर ही है जिसका इस्तेमाल लोग अपने कीमती समय को बर्बाद करने में ही लगाते है। चाहे लोग इंस्टाग्राम पे तीन चार घंटे रिल्स देख रहे हो या यूट्यूब पे शॉर्ट वीडियो देख रहे हो लोग अपनी कीमती समय को बर्बाद ही कर रहे है।
आप लोगो ने कभी सोचा की जितना समय आप बर्बाद कर रहे हो उसी समय का इस्तेमाल करके कुछ सीखने में लगाया जाय आप जिस ऐप्स पर अपना समय बर्बाद कर रहे हो उसी का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हो अगर आप चाहो तो। आज लोग लाखो रुपए कमा रहे है इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल करके।
आप को बस अपना कीमती समय को इस्तेमाल करना सीखना ही होगा आप को अपने Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se इसके बारे में सीखना होगा हम आप को इस पोस्ट में बहुत से तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप Ghar Baithe पैसे कमा चालू कर देंगे।
हम जानने की कोशिश करेंगे की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए घर बैठ कर पैसे कमाने के तरीके क्या क्या होते है पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए होता है क्या पैसे भी लगाने पड़ते है या फ्री में पैसे कमा सकते है? हम देंगे आप को पूरी जानकारी Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए। इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़िएगा जरूर जिससे आप की पूरी जानकारी मिल जाय।
Table of Contents
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? घर बैठे 30 से 40 हजार पैसे कमाए
हम इस पोस्ट में आप लोगो को 10 तरीके बताएंगे जिससे आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए इसके बारे में सोचना ही बंदकर देंगे।
- YouTube
- Blogging
- Amazon
- Freelancing
- Dropshipping
- Reselling
- Affiliate Marketing
- Game खेल के
- Refer केर के
YouTube से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो आज के समय में लोग साल के जितना कम्पनी में काम करके नही कमा रहे है उतना यूट्यूबर्स सिर्फ एक महीने में कमा ले रहे है। अगर आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए इसके बारे में सोच रहे हैं तो आप को YouTube से बढ़िया पेल्टफॉर्म नही मिलेगा Ghar Baithe पैसे कमाने के लिए। आप फ्री में बिना एक रुपया लगाए सिर्फ अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके YouTube से पैसे कमा सकते हैं
YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए
सबसे पहले आप के पास एक कंप्यूटर या मोबाइल फोन होना चाहिए जो आप के पास है मुझे पता है। जिससे आप अपने YouTube चैनल के लिए वीडियो बनायेंगे ऑडियो रिकॉर्डिंग करेंगे एडिट करेंगे और उस वीडियो को अपने YouTube चैनल पर अपलोड करेंगे।
दूसरा आप के पास एक Gmail id होना चाहिए जिसके जरिए आप अपना YouTube चैनल को बनायेंगे उसके बाद आप के पास इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है। यह तीन चीजे आप के पास है तो आप मान लो की आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं यह तीन चीजे सभी के पास होता ही है।
YouTube से पैसे कैसे कमाए और कितने तरीके है
YouTube से आप चार तरीके से पैसे कमा सकते हैं अगर आप सही से इन तरीको का इस्तेमाल करते हैं तो Ghar Baithe हजारों रुपए कमा सकते है।।
Google AdSense के जरिए अपने चैनल को मोनोटाइज करवा के पैसे कमा सकते है। जब आप के YouTube चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आप Google AdSense के थ्रू अपने YouTube चैनल को मोनोटाइज करवा के पैसे कमा सकते हैं।
Sponsorship इस तरीके से लोग बहुत पैसे कमाते है अपने YouTube चैनल से। स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है जैसे की आप का कोई कम्पनी है आप की कम्पनी जूते बनाती है और आप को उसको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचानी है और मैं एक YouTuber हु आप ने बोला की मेरा फला कम्पनी है जूते बनाती है आप अपने YouTube के वीडियो में इस जूते को प्रमोट कर दो आप को मैं इतना पैसे दूंगा इसे ही स्पॉन्सरशिप कहते है
Affiliate Marketing इस तरीके से आप YouTube से पहिले ही दिन से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं इसमें आप को 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम का जरूरत ही नही होता है। सिर्फ YouTube ही नही कई तरीके है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप इनके अलावा भी बहुत सारे तरीके है Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाने है। इसमें आप Affiliate Marketing सर्विस देने वाले कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने YouTube चैनल के विडियो में लिंक डालेते है और लोग आप के दिए लिंक से खरीदारी करते है तो आप को कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता हैं।
Membership से भी आप पैसे कमा सकते हैं इसमें आप के सब्सक्राइबर आप के चैनल के मेंबरशिप को ज्वाइन करते है जिसमे आप उनके लिए बेस्ट और अलग तरीके वीडियो बनाते हो जिससे उनको लाभ होता है। और यह वीडियो सिर्फ आप के मेम्बर्स ही देख सकते है। और कोई इस वीडियो को नहीं देखा सकता है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए
अभी के समय में बात किया जाय तो भारत में लगभग इंस्टाग्राम पे लोग दिन के 3 से 4 घंटे बर्बाद तो करते ही है रील्स देख के। लेकिन आप ने कभी सोचा है उसी 3 से 4 घंटे का इस्तेमाल करके Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए इंस्टाग्राम से।
Instagram से पैसे कैसे कमाए और कितने तरीके है
इंस्टाग्राम आप को आप को पैसे नही देता वीडियो या फोटो डालने के। लेकिन आज के समय में लोग लाखो रुपए कमा रहे है इंस्टाग्राम के जरिए। हम आप को दो तरीके बताएंगे जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है
Sponsorship सरल उपाय है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का जब आप के इंस्टाग्राम id पे लगभग 10 हजार या उससे ज्यादा फॉलोअर हो जाते है। और आप के रिल्श और स्टोरी पे अच्छे व्यूज आते है। तब जाके ब्रान्ड आप को Sponsor करता है। किसी भी प्रोडक्ट के लिए और आप अपने हिसाब से उससे पैसे चार्ज करते है। उसके प्रोडक्ट को अपने रील्श या स्टोरी में प्रचार करने के लिए। इस तरीके से आप स्पॉन्सरशिप के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing के जरिए आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। इसमें आप को किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पे अपना एकाउंट बना के बढ़िया सा कोई प्रोडक्ट का लिंक लेके अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिंक देके उसके बाद आप को उस प्रोडक्ट के बारे रिल्श या स्टोरी बनके पोस्ट कर देना है। और इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
Blogging से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो आप जब गूगल पर कुछ भी सर्च करते हो जैसे Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se और भी कुछ। उसके बाद जो कुछ भी आप को दिखाता है। वह किसी न किसी ब्लॉग वेबसाइट के सहायता से ही दिखता है। आप को दो तरीके बताऊंगा जिसके जरिए आप ब्लॉगिंग सुरुर कर सकते है। उसके बाद आप कितने तरीके से ब्लॉगिंग पैसे कमा सकते उसके बारे में भी बताऊंगा।
Blogging से पैसे कैसे कमाए और कितने तरीके हैं।
पहला जो तरीका है जिससे आप बिल्कुल फ्री में बॉल्गिंग शुरू कर सकते हैं जो गूगल का ही प्लेटफार्म है जिसका नाम है Blogger.com यहां से आप बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।
दूसरा तरीका है WordPress यहां पे आप को ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना पड़ता है जो की आप को 2 साल के लिए लगभग ₹2500 से ₹3500 पड़ता है। इसके लिए बहुत सी कम्पनी है जहा से आप अपना डोमेन और होस्टिंग ले सकते है। उसके बाद आप अपने ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
ब्लागिंग से पैसे कमाने के तीन तरीके होते है जिससे आप ब्लॉग से Ghar Baithe पैसे कमा सकते है।
Google AdSense है। इससे पैसे कमाने के लिए आप के ब्लॉग पे 15 से 20 पोस्ट होना चाहिए ओ भी 1500 से 2500 वर्ड का बिना किसी के कॉपी किए और आप का वेबसाइट 3 या 4 महीने पुराना होना जरूरी है। उसके बाद आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है। गूगल आप से 7 से 10 दिन का टाइम लेता है चेक करने में आगर आप ने सही से अपने वेबसाइट को सेटअप किया है और ब्लॉग पोस्ट भी सहि से लिखा है तो Google AdSense आप के वेबसाईट को अप्रूवल देदेगा उसके बाद आप पैसे कमान सुरू कर देंगे।
Affiliate Marketing यह तरीका सबसे बेहतरीन तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के जब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखते हो उसी पोस्ट के बीच में Affiliate Marketing पेल्टफॉर्म का लिंक डालना होता है और लोग जब उस लिंक के जरिए कुछ भी खरीदारी करते है तो आप को उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता हैं।
Sponsorship यह भी बेस्ट तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए। जब कोई ब्रांड या कम्पनी आप को किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए बोलती है। तो आप उस ब्रांड या कम्पनी के प्रॉडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते हो। या अपने ब्लॉग वेबसाईट में कही पे उस ब्रांड या कम्पनी के प्रोडक्ट के फोटो को लगाते हो तो आप को ओ लोग पैसे देते है। इस तरीके से आप Sponsorship से ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं
Amazon से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो पूरी दुनिया में आगर सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी कोई है तो Amazon है। अगर आप सोच रहे हैं की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाय तो इसे Amazon पूरा कर सकता है आप Ghar Baithe पैसे कमा सकते है।
Amazon से पैसे कैसे कमाए और कितने तरीके हैं।
Amazon से पैसे कमाने के दो तरीके बताएंगे जिससे आप Ghar Baithe पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing इससे पैसे कमान बहुत हीं आसान है आप को बस Amazon पाटनर प्रोगाम को ज्वाइन करना है और उसके बाद। आप के असा पास बहुत से लोग होंगे जो Amazon से खरीदारी करते ही होगे उनसे आप बोलो की आप जब भी Amazon से खरीदारी करते हो मेरे लिंग से किया करो जब ओ लोग आप के दिए लिंक से दारीदारी करते है तो आप को उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है Amazon के जरिए और जितना भी कमीशन मिला है वह आप के बैंक अकाउंट में आता है हर महीने।
Amazon पर समान बेच कर पैसे कमाना। जैसे को।आप का किसी प्रकार का दुकान है। और आप चाहते हो की इसे ऑनलाइन ज्यादा लोगो तक कैसे पहुंचाया जाए और ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए जाए। तो इसमें आप का Amazon मदत करता है आप को बस Amazon सेलर अकाउंट बनाना है। उसके बाद आप Ghar Baithe अपने दुकान से पहले के मुताबिक ज्यादा पैसे कमा सकते है। अकाउंट बनाने के लिए GST का होना सबसे जरूरी है।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए
आप कही ना कही तो काम करते ही होंगे जहां आप को काम करने के लिए भला बुरा कहा जाता होगा। क्या आप ने कभी सोच है। की मुझे किसी के अंडर में रहकर काम नहीं करना है। मुझे Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए इसके बारे में जानकारी लेनी है। इसके लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत ही लाजवाब तरीके है पैसे कमाने के।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए और कितने तरीके है।
फ्रीलांसिंग यह एक बेस्ट तरीका है Ghar Baithe पैसे कमाने का फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के बहुत से प्लेटफॉर्म है जहा पर
आप Ghar Baithe अपने जानकारी के मुताबिक काम कर करके पैसे कमा सकते है। जैसे की आप किसी कम्पनी में डाटा एंट्री का काम करते थे वहा पे आप को एक दिन का ₹1000 मिलता था। जब आप वही काम आप फ्रीलासिंग के जरिए करते है। तो एक घंटे के ₹500 से ₹1000 रुपए मिल सकता है इस तरह से आप फ्रीलांसिंग करके Ghar Baithe पैसे कमा सकते है।
आप को बस फ्रीलांसिंग के किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना है और वहा पे अपने काम के बारे में जानकारी देनी है की आप क्या काम करते हो आप को इस काम का कितना अनुभव है। आप कितना पैसे लेंगे इस काम को करने में। इस तरह के जानकारी देने के बाद जब आप का अकाउंट बन जाता है। तब आप को वहा पे काम मिलना चालू हो जाता है। और आप फिर Ghar Baithe पैसे कमाने शुरू कर देते है।
Dropshipping से पैसे कैसे कमाए
यह बिजनस अभी बहुत तेजी से चल रहा है। ड्रॉपशिपिंग से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाय आप का यह सपना पूरा हो सकता है। इस बिजनेस में आप को समान बेचना होता है। और इस बिजनेस में आप को एक रुपया का समान के स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती है। इस बिजनेस के जरिए आप Ghar Baithe दूसरे देशों में समान बेच सकते हो
Dropshipping से पैसे कैसे कमाए
ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाने के लिएं आप को बहुत से प्लेटफार्म मिल जायेंगे जिसके सहायता से आप ड्रॉप्सिपिंग बिजनेस को सिटार्ट कर सकते है। आप को बस अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा। जहा से आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करेंगे। ऑनलाइन स्टोर बनने वाली बहुत सी कम्पनी है जहा से आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है। उसके लिए ये कम्पनी आप से महीने के कुछ अमाउंट चार्ज करती है स्टोर मैनेज करने के लिए। उसके बाद आप को किसी होलसेलर से जुड़ना होगा।
जिसकी सहायता से आप अपने ऑनलाइन स्टोर में समान को बेचने के लिए लिस्ट करोगे। बिना उससे खरीदे जैसे की आप जिस भी होलसेलर से जुड़े है। मान लो उसके पास बैग का बहुत बड़ा स्टॉक है उसने बैग की कीमत ₹200 रुपए लगाया है और आप उसी बैग को अपने ऑनलाइन स्टोर में ₹500 रुपए में बेचने के लिए लिस्ट किए हो
जब कोई भी व्यक्ति उस बैग को आप के ऑनलाइन स्टोर से आर्डर करता है। तो आप उस होलसेलर हो बोलते हो की आप इस बैग को इस जगह पे डिलेवर करवा दो। डिलेवर होने के बाद आप उस बैग के होलसेलर को देते हो ₹200 आप के पास बचा है ₹300 उसमे से ₹100 डिलेवरी वाले को देते हो तो आप के पास बचा ₹200 यह आपका सुद्ध मुनाफा होता है। इस तरह से आप कुछ पैसे लगाकर अपने ऑनलाइन स्टोर में समान बेच के Ghar Baithe पैसे कमा सकते हैं।
Reselling करके से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो यह बिजनेस Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाय इसे पूरा करने में सहायता करता है। यह भी ड्रॉपशिपिंग की तरह ही काम करता है। इसमें आप को एक रुपया भी लगने की जरूरत नहीं होती है बस इसमें फर्क इतना है की इसमें आप को कोई ऑनलाइन स्टोर नही बनाने की जरूरत नहीं पड़ता है। इसके लिए होलसेलर का WhatsApp ग्रुप या Apps होते है। जहा से आप ऑर्डर को मैनेज करते हो।
इसमें आप को प्रोडक्ट का फोटो प्राइज और उसका डिटेल्स और अपना नंबर जिसके जरिए लोग आप से प्रोडक्ट को ऑर्डर करेंगे उसे सोसल मीडिया जैसे WhatsApp, इंस्टाग्राम,।फेसबुक पर डालना होता है। जब लोग ऑर्डर करते है। तो आप होलसेलर को ऑर्डर का डिटेल देते है होलसेलर प्रोडक्ट के उसी डिटेल पर डिलीवर करवाता है और आप का जितना भी पैसा बनता है उसे आप को भेज देता है UPI या बैंक अकाउंट के थ्रू। जैसे होलसेलर आप को एक बैग ₹200 का देता है और आप ने उसे ₹500 में बेचा है तो आप को ₹300 का मुनाफा हुआ इसमें आप को डिलेवरी का कोई टेंशन नहीं होता है सब होलसेलर देखता है। इस तरीके से आप Reselling कर के Ghar Baithe पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing करके से पैसे कैसे कमाए
दोस्त इस पोस्ट में जितने भी तरीके बताए गए है Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाय उन सभी तरीके मेसे सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना। बहुत से प्लेटफार्म है जो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सुविधा देते है जहा पे आप सिर्फ अपना एकाउंट बना के पैसे कमा शुरू कर सकते है।
जैसे ही आप अपना एकाउंट बनते हो आप पैसे कमान शुरू कर देगे मन लो आज आप ने एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर अपना एकाउंट बनाया तो आज से ही पैसे कमान शुरू कर देगे। एकाउंट बनने के बाद आप को प्रोडक्ट का लिंक मिलता है। उस लिंक को आप अपने दोस्त या रिलेटिव को सेंड करते हो अगर उन लोगो मेसे कोई भी उस लिंक के थ्रू प्रोडक्ट को ऑर्डर करता है। तो आप को उसका कुछ प्रतिसत कॉमिसन मिलता है। इस तरीके से आप Ghar Baithe Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Game खेल के पैसे कमाए
यह एक मात्र तरीका है जिससे आप मस्ती करते करते पैसे कमाएंगे इस में आप को तरह तरह गेम मिलते है जिसे आप बहुत ही आसानि से खेल के और जीत के पैसे कमाएंगे
इसमें आप को क्रिकेट लूडो तीन पत्ती कॉलब्रेक कसिनो और भी तरह तरह के गेम है। जिसे खेल के आप Ghar Baithe ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। और इस तरह के जितने भी गेम ऐप आते है उसे आप अपने दोस्तो को भी रेफर करके पैसे कमा सकते है। जिससे आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाय इसे भी पूरा कर सकते है।
Refer केर के से पैसे कैसे कमाए
यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिसके जरिए आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाय इसे पूरा कर सकते हैं। इस तरीके से आप महीने के ₹30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ओभी Ghar Baithe पैसे बिना एक भी रुपया लगाए।
रेफर करना बहुत ही आसान है इसमें आप को ऐप्स और वेबसाइट के लिंक को अपने दोस्तो या किसी सोसल मीडिया के माध्यम से शेयर करना होता है। जैसे ही आप के लिंक के जरिए कोई भी अपना अकाउंट बनाता है ऐप्स या वेबसाइट में आप को हर एक सफल रेफर के ₹100 रुपए तक मिलते है। इस तरह Refer करके Ghar Baithe पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने देखा की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye जाए और हमने आप को 10 तरीके बताए है। जिससे आप अपने Ghar Baithe कुछ समय निकल के थोड़ा काम करके वीडियो बना के गेम खेल पैसे कैसे कमा सकते है। उसके बारे में बताया है असा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जरकारी से आप लोगो ने कुछ सीखा ही होगा की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye और कैसे कमाते है
2 thoughts on “Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : 30 से 40 हजार महीने के”