Blog Se Paise Kaise Kamaye महीने के 50 से 60 हजार रुपया

घर बैठे कमाए

By Nitesh Verma

Updated on:

Blog Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, दोस्तो आज के समय में इन्टरनेट पर जितने भी तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के उनमें से सबसे बढ़िया और ज्यादा पैसा कमाए जाने वाला तरीका ब्लॉगिंग है। आप ब्लॉगिंग करके महीने के लाखो रुपए घर बैठें कमा सकते है । 

Blog Se Paise Kaise Kamaye 50 से 60 हजार रुपया

Blog Se Paise Kaise Kamaye

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आप को बताएंगे की Blogging Kya Hai और Blog Kya Hota Hai और Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते है। Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai और घर बैठे Mobile Se Blogging Kaise Kare कितना टाइम लगता है Blog से पैसे कमाने में तो इस पोस्ट को पुरा लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप को जानकारी हो जाए की घर बैठे Mobile Se Blogging Kaise Kare और Blog Se Paise Kaise Kamaye

Blog Kya Hota Hai और Blogging Kya Hai

Blog Kya Hota Hai अभी इस इंटरनेट के समय में हर कोई मोबाईल फोन या कम्प्यूटर का इस्तेमाल करता ही है किसी ना किसी काम के लिए और उसने कभी न कभी तो गूगल या किसी भी ब्राउजर का इस्तेमाल भी किया होगा किसी भी टॉपिक को सर्च करने और जानकारी हासिल करने के लिए क्या आप ने कभी सोचा है की आप को यह जानकारी कैसे मिलती है। यह जानकारी आप को गूगल या किसी भी ब्राउजर पर Blog वेबसाईट के जरिए मिलती है।

Blogging Kya Hai जब कभी आप किसी भी ब्राउजर पर किसी भी तरह के टॉपिक को सर्च करके जानकारी को हासिल करते है। उसे हम Blog वेबसाईट कहते है और उस जानकारी को लिख के किसी भी ब्राउजर के जरिए आप तक पहुंचाने वाले को हम Blogging कहते है। अब आप को जानकारी मिली होगी की Blog Kya Hota Hai और Blogging Kya Hai यह काम कैसे करता है। 

Blog Kaise Banaye और क्या क्या चाहिए ब्लॉग बनाने के लिए 

अभी के समय में बहुत ही मुस्किल हो गया है ब्लागिंग करना नए लोगो के लिए ब्लॉगिंग करने में आप को पेसेंस और समय देना होता है। ऐसा नही है की आप आज से ब्लॉगिंग सुरु किए और कल से पैसे आने लग जाएंगे आप को इसमें करीब एक साल तक समय देना होगा तब जाके आप ब्लॉगिंग में सफल हो पायेंगे। 

सही ब्लॉग नीस का चुनाव करना

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आप को अपना एक ब्लॉग नीस ढूंढना होगा जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे नीस ढूंढते समय आप एक बात का जरूर ध्यान दे की आप किस तरह के टॉपिक पर लगातार ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो। मन लो की आप फिटनेस के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हो और आप को फिटनेस के बारे में कुछ मालूम ही नहीं है तो आप क्या करोगे आप या किसी को कॉपी करके लिखेंगे या लिखना ही बंद कर देंगे अगर आप किसी को कॉपी करके ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो उसे गुगल रैंक नही करेगा तो आप का मेहनत बर्बाद हो जाएगा और पैसे भी नहीं कमा पाओगे। 

अगर आप अपने जानकारी के हिसाब से ब्लॉग पोस्ट लिखते हो, तो आप को लिखने में मजा भी आयेगा और आप लिखना बंद भी नही कोरोगे जैसे आप को फाइनेंस के बारे में जानकारी है तो आप को सोचने की जरूरत नही है की फाइनेंस के बारे में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे आप आसानी से फाइनेंस के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है। और जब आप ने किसी को कॉपी नहीं करते हो सही तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखे हो तो उसे गुगल रैंक भी करेगा तब आप के ब्लॉग वेबसाईट पर लोग आयेंगे और आप अपने ब्लॉग वेबसाईट से पैसे भी कमाइएगा। 

डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदे 

जब आप अपने ब्लॉग वेबसाईट के लिए नीस सेलेक्ट कर लेते है। तब आप को एक डोमेन नाम और होस्टिंग सर्वर खरीदना होता है डोमेन नाम का मतलब google.com यह एक डोमेन नाम है यह आप के ब्लॉग वेबसाईट का एड्रेस होता है इसके सहायता से कोई भी पूरे दुनिया में कही से आप के ब्लॉग वेबसाईट पर आ सकता है 

और होस्टिंग का मतलब है वेब सर्वर यह एक तरह से आप का किराए का घर होता है जहा पे आप अपने ब्लॉग वेबसाईट को होस्ट करके रखते है। जैसे आप अपने ब्लॉग वेबसाईट में जो कुछ भी डालते हो जैसे फोटो वीडियो taxt ओ सारी चीजे आप को होस्टिंग यानी वेब सर्वर पर रखी जाती है। 

अभी के समय में भारत में बहुत सी कम्पनी है जो डोमेन नाम और होस्टिंग प्रोवाइड कराती है। उनमें से बेहतरीन शानदार है होस्टिंगर यह नए ब्लॉगर के लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म है जहा से आप डोमेन नाम और होस्टिंग खरीद सकते है। होस्टिंगर पर आप को डोमेन नाम फ्री में मिलता है एक साल के लिए जब आप यहां से होस्टिंग को खरीदते हो होस्टिंगर पर होस्टिंग का एक साल के करीब 2500₹ से 3000₹ तक लगते है। अगर चाहे तो आप मेरे एफिलिएट लिंक के जरिए भी खरीद सकते है आप को डिस्काउंट भी मिलेगा 

ब्लॉग को सेटप करना और डिजाइन करना 

जब आप डोमेन नाम और होस्टिंग खरीद लेते है तो उसके बाद आप को  अपने ब्लॉग वेबसाईट को सेटप करना होता है उसके लिए आप को अपने होस्टिंग पैनल में जाके WordPress को इंस्टॉल करना होता है यूजरनेम और पासवर्ड डाल के जिसके मदत से आप अपने ब्लॉग वेबसाईट को मैनेज करोगे डिजाइन करोगे और ब्लॉग पोस्ट लोखोगे फिर आप को सोचने की जरूरत नहीं है  की Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं 

 जब आप अपने ब्लॉग वेबसाईट कर लेते हो उसके बाद आप को उसे डिजाइन करना होता है डिजाइन करने के लिए आप अपने वेबसाइट के लिए बाडिया सा थीम इंस्टॉल करते हो अपने WordPress डेसबोर्ड के अपिरियास के थीम सेक्सन में जाके उसके बाद आप उसे अपने मन मुताबिक कस्टमाइज करते हो 

अब आप ने अपने ब्लॉग वेबसाईट को बाडिया से सेटप भी कर लिए और अपने मन मुताबिक कस्टमाइज भी कर लिए उसके बाद आप को अपने ब्लॉग वेबसाईट को गुगल में रैंक करने के लिए गूगल सर्च कंसोल और गूगल एनालिटिक से कॉन्टेक्ट  करना होता है गुगल सर्च कंसोल की मदत से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गुगल में इंडेक्स करते हो तब आप के ब्लॉग वेबसाईट पर ट्रैफिक आता है गुगल एनालेटिक को मदत से आप अपने ब्लॉग वेबसाईट की ट्रैफिक को देखते हो जैसे कितने लोग आप के ब्लॉग पर आए है कितने लोग अभी आप के ब्लॉग पर है और कहा से और भी बहुत कुछ देख सकते हैं 

WordPress के उपयोग से आप बिना कोडिंग के जानकारी के सिर्फ ड्रैग और ड्रॉप करके बहुत से तरीके के वेबसाईट बना सकते है जैसे सर्विस वेबसाईट eकॉमर्स वेबसाईट ब्लॉग वेबसाईट और भी बहुत प्रकार के वेबसाइट बना सकते है WordPress का इस्तेमाल करके उसके बाद आप को कभी भी सोचने की जरूरत नही होता है की Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते है 

बढ़िया ब्लॉग पोस्ट लिखें 

जब आप अपने ब्लॉग वेबसाईट को सेटप कर लेते हो उसके बाद आप को बढ़िया और हाई क्वालिटी SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिख के पोस्ट करना होता है ब्लॉग पोस्ट लगभग 1500 वर्ड से 2000 वर्ड तक होना चाइए और उसमे अच्छे से कीवर्ड को डालना होता है जैसे Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते है यह एक कीवर्ड है इसे इस पोस्ट में देख सकते है आप की इसे किस प्रकार से डाला गया है। और आप को अपने ब्लॉग वेबसाईट पर समय समय पे पोस्ट डालना होता है डेली नही तो महीने के दस से ऊपर तो पोस्ट डालना ही है। कैसे भी करके तब जाके आप छह महीने के बाद बढ़िया पैसे कमाने लगोगे 

टैफिक बढ़ने के तरीके 

अब आप ने ब्लॉग वेबसाईट बना लिए सेटप भी कर लिए ब्लॉग पोस्ट भी लिख लिए और गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स भी कर लिए लेकिन आप के ब्लॉग वेबसाईट पर ट्रैफिक नही आ रहा है। ट्रैफिक लाने के लिए आप तीन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं सोसल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे फेसबुक ग्रुप टेलीग्राम व्हाट्सएप और भी बहुत सोसल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप सुरु में ट्रैफिक ला सकते हैं 

गेस्ट पोस्टिंग करके आप अपने वेबसाइट पर बढ़िया ट्रैफिक ला सकते हैं इसके लिए आप को अपने ब्लॉग नीस के जैसा ही कोई और ब्लॉगर से कॉन्टैक्ट करते है और उससे कहते है की में आप के ब्लॉग वेबसाईट के लिए गेस्ट पोस्ट लिखूंगा और आप मेरे वेबसाइट का लिंक अपने ब्लॉग वेबसाईट ले डाल दीजिएगा जा कोई भी आप के ब्लॉग वेबसाईट का लिंक उसके वेबसाइट में डालता है उसे हम बैकलिंक कहते है इसके सहायता से आप के वेबसाइट का अथोराती बढ़ती है जिसके जरिए आप का वेबसाईट गूगल में रैंक करता है और आप के वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है और आप को इस तरह से जानकारी मिल जाती है की Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते है 

ईमेल मार्केटिंग के जरिए आप अपने ब्लॉग वेबसाईट पर हजारों में ट्रैफिक ला सकते हैं ब्लॉग पोस्ट लिख के पोस्ट करने के तुरंत बाद लेकिन ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आप के पास पहले से ईमेल लिस्ट होना चाहिए जिसके मदत से आप लोगो को अपने ब्लॉग पोस्ट को ईमेल करके ट्रैफिक ला सकते है ईमेल मार्केटिंग करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग वेबसाईट पर आए ट्रैफिक के ईमेल लिस्ट को बना सकते हैं और उस ईमेल लिस्ट की सहायता से ट्रैफिक ला सकते हैं बिना किसी दिक्कत के ईमेल लिस्ट बनाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन जब आप के पास ईमेल का लिस्ट होगा तब आप अपने ब्लॉग वेबसाईट पे आसानी से ट्रैफिक लायेगे और पैसे कमाएंगे 

Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते है और कितने तरीके है पैसे कमाने के 

अभी के समय में बहुत से तरीके है ब्लॉग से पैसे कमाने के लेकिन इस पोस्ट में पांच तरीके बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं सिंपल तरीके से और आप को फिर सेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते है। 

  1. Google AdSense  
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsorship
  4. Digital Product and service
  5. Online Course
  • Google Adsense

यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है ब्लॉग से पैसे कमाने का और आज के समय में लगभग सारे ब्लॉगर इसका इस्तेमाल करते है ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए और आप भी पैसे कमा सकते है Google Adsense के जरिए आप को 

Google Adsense पैसे कमाने के लिए आप का ब्लॉग वेबसाईट लगभग तीन महीने पुराना और 15 से ऊपर ब्लॉग पोस्ट होने चाइए और सारे ब्लॉग पोस्ट किसी का कॉपी नहीं होनी चाइए ब्लॉग पोस्ट लगभग 1500 वर्ड से 2000 वर्ड होने चाइए उसके बाद आप Google Adsense के लिए अप्लाई करते हो जब Google Adsense आप के ब्लॉग वेबसाईट को अप्रूव कर देता है तब आप अपने ब्लॉग पोस्ट से पैसे कमा सकते है अप्रूव होने में लगभग एक से दो हप्ता लगता है और आप को जानकारी प्राप्त हो जाती है की Google Adsense का इस्तेमाल करके Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। 

  • Affiliate Marketing

पैसे कमाना बहुत ही आसान है आप इसका इस्तेमाल से बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते हैं अपने ब्लॉग वेबसाईट से Affiliate Marketing से आप एक ही दिन से पैसे कमान चालू कर सकते है बस आप के पास ऑडियंस होना चाहिए जो आप के ब्लॉग वेबसाईट पे आए और आप के दिए लिंक से खरीदारी करे 

Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाने के बहुत से प्लेटफार्म है जिसके इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग वेबसाईट पर Affiliate Marketing करेंगे उनमें से एक अमेजन है इसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते है अगर आप को जानना है की अमेजन का इस्तेमाल करके Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तो नीचे लिखे Amazon के लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • Sponsorship

यह एक प्रो तरीका है ब्लॉग वेबसाईट से पैसे कमाने का इसके जरिए आप एक एक ब्लॉग पोस्ट के हजारों रुपए तक कमा सकते हो बिना किसी झंझट के इससे पैसे कमाने के लिए लोग अपने प्रोडक्ट को आप के ब्लॉग वेबसाईट पे प्रमोट करने के लिए आप को बढ़िया पैसे देते है Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आप के वेबसाइट पे बढ़िया ट्रैफिक आना चाइए महीने के लगभग 20 से 25 हजार तब जाके कोई आप को Sponsorship देता है किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए और आप को जानकारी मिल जाएगी की Sponsorship के जरिए Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। 

  • Digital Product and service

Digital Product और Service बना के आप बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते है इसमें आप को एक बार समय लगाके किसी प्रकार के Digital Product और Service बनाते हो जैसे मान लीजिए कि आप ने एक E-Book बनाया उसको बनाने में तो आप को एक बार ही परिश्रम करना होगा उसके बाद लोग उसे जब भी खरीदते है उसके आप को बार बार पैसे मिलते है इसी प्रकार से आप सर्विस भी बना सकते है जैसे कॉन्टेंट राइटिंग सर्विस वेब डिजाइनिंग और भी बहुत तरह के सर्विस बना के पैसे कमा सकते है 

  • Online Course

Online Course बना के आप लाखो रुपए कमा सकते हैं ब्लॉग वेबसाईट के जरिए जैसे की मान लो आप अपने ब्लॉग वेबसाईट पर फाइनेंस के बारे पे पोस्ट लिखते हो तो आप फाइनेंस के बारे में Online Course बना सकते हो और जब कोई आप के कोर्स को खरीदता है तो उसके आप को पैसे मिलते है जबतक चाहो अब मुझे लगता है की आप को जानकारी मिल गई है की Blog Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। 

इसे भी पढ़े Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : 30 से 40 हजार महीने के

Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai 

यह सारे आप के ब्लॉग वेबसाईट पर डिपेंड करता है की आप ने कितने ब्लॉग पोस्ट लिखे हो और किस नीच पर पोस्ट लिखे हो और कितने लोग आते है आप के ब्लॉग वेबसाईट पर उसके हिसाब से आप को ब्लॉगिंग से पैसे मिलते है यह कैनफॉर्म नही है की आप ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते है। अब आप जान गए होंगे की Blogging Se Kitna Paisa Milta Hai 

सबसे जाने माने ब्लॉगर 

सबसे जाने माने ब्लॉगर और उनके ब्लॉग वेबसाईट जो महीने के लाखो रूपए रुपए कमाते है जैसे अमित अग्रवाल Labnol.org, हॉर्स अग्रवाल Shoutmeloud.com, श्रद्धा शर्मा  YourStory.com, नील पटेल Neilpatel.com, अनिल अग्रवाल BloggersPassion.com और भी बहुत सारे ब्लॉगर है जी महीने के करोड़ो रूपए तक कमाते है। 

निष्कर्ष

असा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संस्तुस्त होंगे और आप Blog e Paise Kaise Kamaye जाते है इसे भी जाना हो हागा अगर आप चाहते है की ब्लॉगिंग से पैसे कमान तो आप रेगुलर ब्लॉग पोस्ट लिखिए और अपने ब्लॉग वेबसाईट पर पोस्ट कीजिए तब जाके आप के ब्लॉग वेबसाईट पर ट्रैफिक आयेगा और आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमाते है मुझे यकीन है की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Blog e Paise Kaise Kamaye जाते हैं जानकारी मिल गई होगी। धन्यवाद 

Leave a Comment